शिवरात्रि - "शिव की रात" - अमावस्या के एक दिन पहले आती है। वर्ष में एक बार, सर्दियों के अंत में और गर्मियों (फरवरी/मार्च) के आगमन से पहले, इस रात को "महा शिवरात्रि" - "शिव जी की महान रात" कहा जाता है।
Maha Shivratri Date In 2023: 18th Feb 2023 Saturday
ये त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के संगम का प्रतीक है. इसी दिन शिव जी ने वैराग्य जीवन छोड़कर दूल्हा बनकर देवी पार्वती से विवाह किया था. एक मान्यता ये भी है कि इस दिन विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे
ये त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के संगम का प्रतीक है. इसी दिन शिव जी ने वैराग्य जीवन छोड़कर दूल्हा बनकर देवी पार्वती से विवाह किया था. एक मान्यता ये भी है कि इस दिन विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग प्रकट हुए थे
महाशिवरात्रि पर 30 साल बाद शुभ संयोग, जानें चार पहर की पूजा का अबूझ मुहूर्त
Nishita Kaal Puja Time – 18th Feb 12:09 AM to 01:00 AM, Feb 19th4 Pahar Pooja First Prahar – 06:13 PM to 09:24 PM Second Prahar – 09:24 PM to 12:35 AMThird Prahar – 12:35 AM to 03:46 AMFourth Prahar – 03:46 AM to 06:56 AM